बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- प्रथम श्रेणी से पास अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा वजीफा इंटर और मौलवी पास छात्राओं को 15 हजार, फौकानिया में मिलेंगे 10 हजार अब तक जिले में 550 विद्यार्थियों के खाते में भेजी गई राशि बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों को वजीफा देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अब तक जिले के 550 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में यह राशि भेजी जा चुकी है। अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्र-छात्रा जो अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, उनके पास आवेदन करने का दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक अंतिम मौका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विभाग का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद करना है। इसके तहत इं...