मोतिहारी, अप्रैल 23 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि प्रतिभा सम्मान योजना के तहत विधायक पवन जयसवाल के द्वारा बुधवार को स्थानीय जेएलएनएम कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके पूर्व प्रखंड के विभन्नि वद्यिालयों में प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर विधायक के द्वारा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस क्रम में घोड़ासहन के टीआरएमपी उच्च वद्यिालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च वद्यिालय,उत्क्रमित उच्च वद्यिालय बालक,उत्क्रमित उ वद्यिालय टोनवा,समनपुर,उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय झरोखर,श्रीपुर उत्तरवारी,कवैया बैद्यनाथपुर आदि वद्यिालयों में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया था। श्री जयसवाल ने कहा कि ढाका विधान सभा क्षेत्र में विभन्नि वद्यिालयों में इंट...