मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिहार इंजीनियरिंग विवि के कुलपति प्रो. सुरेश कांत वर्मा ने छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अनूप कुमार मिश्रा ने किया। कुलपति ने छात्रों को नए सेमेस्टर में प्रमोट होने के मानदंडों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों के साथ ऑनलाइन बातचीत भी की और उनकी परीक्षा संबंधी सभी दुविधाओं का समाधान किया। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन भी गुरुवार को हो गया। अंतिम दिन योग, वर्कशॉप विजिट, लाइब्रेरी विजिट एवं अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठ...