कटिहार, जनवरी 10 -- कटिहार उमंग 2026 की शुरुआत अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक हुई। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जेएनवी ग्राउंड में क्रिकेट मैच से हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष और चतुर्थ वर्ष की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके पश्चात आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां प्रथम वर्ष और चतुर्थ वर्ष की टीमें फाइनल तक पहुंची। इसके अलावा रोमांचक वॉलीबॉल मुकाबले, टेबल टेनिस तथा विभिन्न इंडोर गेम्स का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। समस्त प्रतियोगिताएं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईं, जिससे उमंग 2026 का यह प्रारंभिक चरण पूर्णतः सफल और यादगार रहा।

हिंदी हिन्दुस्ता...