सीवान, फरवरी 3 -- गोरेयाकोठी। प्रखंड अंतर्गत हरपुर पंचायत के ग्राम शेखपुरा महम्मद के खेल मैदान में क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन फीता काटकर एवं बैटिंग कर गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया l इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते श्री सिह ने कहा कि क्रिकेट सद्भावना और अनिश्चिताओ का खेल है, इसमें एक टीम विजयी होती है तथा दूसरी पराजित होती हैं। आपसी सौहार्द और ग्रामीण प्रतिभा को निखारने में क्रिकेट खेल का महत्वपूर्ण योगदान है l प्रथम लीग मैच छपरा और गोपालगंज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज ने 7 विकेट खोकर 148 रन बनाई l जवाब में उतरी छपरा ने 13 ओवर में 7 विवेक खो कर 149 रन बनाकर विजयी रही l इस अवसर पर सिवान पूर्वी जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, मैच के आयोजक राजा अहम्मद, सोनू सिह, कृष्णा सौरभ अंचल पदाधिकारी,...