दुमका, अगस्त 18 -- लाल हेंब्रम आयोजक समिति सह संताल परगना, प्रमंडल,दुमका की ओर संताल परगना महाविद्यालय, दुमका के परीक्षा प्रशाल में लाल हेंब्रम स्मृति क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन किया गया। सर्वविदित है कि संताल परगना महाविद्यालय, दुमका के संस्थापक स्व. लाल हेंब्रम उर्फ लाल बाबा थे। लाल बाबा स्वतंत्रता भारत के के प्रथम चुनाव 1952 में संताल परगना सह हजारीबाग जनजाति आरक्षित संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे।लाल बाबा आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं न्याय स्थापित करने के लिए लाल सेना का गठन किया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बाबूजी ने जब भारत छोड़ो आंदोलन शुरुआत किया तब संताल परगना में लाल हेंब्रम ने साथ दिया था। संताल परगना महाविद्यालय के छात्र छात्राएं ने बहुत ही उत्सुकता के साथ क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए।

हि...