रुद्रप्रयाग, जुलाई 3 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए कार्मिकों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपंन हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर एनआईसी सभागार में आयोजित प्रक्रिया में जिलाधकिारी प्रतीक जैन ने कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम हुए रेंडमाइजेशन में सॉफ्टवेयर में जिले के कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को संपंन कराने के लिए कर्मियों का रेंडम चुनाव किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजे...