मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीएमपी-6 दुर्गापुरी में बुधवार को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 62वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर चैनपुरी ने की। उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिभा अतुलनीय थी। उनके विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा परीक्षा में लिखी गयी कॉपी जब परीक्षक के पास पहुंचा तो वे अचंभित हो गये और कॉपी पर लिख डाले एक्जामनी बेटर दैन एक्जामनर और उनकी कॉपी आज भी संग्रहालय में है। उनकी प्रतिभा से छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष यदुवीर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, चितरंजन प्रसाद सिन्हा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी प्रसाद...