कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बोकारो में 14 व 15 जून को आयोजित होने वाली प्रथम झारखंड राज्यस्तरीय अंडर-18 बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को दोपहर 3 बजे से जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया के मैदान में कोडरमा जिला टीम के चयन के लिए ट्रायल किया जायेगा। इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई नियम तय किये गये हैं। इसमें जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2010 के बीच होना अनिवार्य किया गया है। वहीं वजन सीमा बालक वर्ग के लिए अधिकतम 70 किलोग्राम बालिका वर्ग के लिए अधिकतम 65 किलोग्राम सुनिश्चित किया गया है। उक्त मानदंडों को पूरा करने वाले खिलाड़ी आज निर्धारित समय पर चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। ट्रायल में खिलाड़ियों की शारीरिक मापदंडों के साथ खेल कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। योग्य खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन प्रतिय...