पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यायल के अधीनस्थ कॉलेजों में बुधवार से स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 16 से 22 जुलाई तक स्नातक में नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का चयनित महाविद्यालय में प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय का मंगलवार को शाम तक प्रथम मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी नहीं हो सका। पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति मंगलवार को दिन भर मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर युद्ध स्तर पर लगी रही। मगर मंगलवार को शाम छह बजे तक पूर्णिया विश्वविद्यालय का प्रथम मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सका। हालांकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आल...