पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रथम मेरिट लिस्ट के नामांकन में कॉलेजों में हुई अवैध वसूली पर कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने सभी अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को हिदायत दी है। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी दी है। गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए। बैठक में कुलपति ने नामांकन शुल्क से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत मिलने पर तीखी नाराजगी जताई और राजभवन पटना के द्वारा जारी नामांकन शुल्क के अतिरिक्त कोई अन्य पैसा नहीं लेने के प्रति अल्टीमेटम दिया। -बैठक में निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक राशि की उगा...