पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न नियमित पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-29 के लिए सीबीसीएस के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि 24 जुलाई तक विस्तारित कर दी गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर दिया है। इधर पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि मंगलवार तक सभी विषयों में कुल 20625 छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में एडमिशन कराया है। स्नातक आर्टस विषय में 16362, विज्ञान में 3643 और कॉमर्स में 620 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। -स्न...