छपरा, जुलाई 2 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन लेने का अंतिम मौका 3 जुलाई 2025 है। पहले यह तिथि 30 जून निर्धारित थी, लेकिन छात्रहित को देखते हुए कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर इसे तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था, जो आज समाप्त हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रथम मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अब आगे कोई अवसर नहीं मिलेगा, क्योंकि इसके बाद शीघ्र ही द्वितीय मेधा सूची जारी की जाएगी। इसमें केवल उन्हीं छात्रों के नाम होंगे, जो पहले सूची में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली सूची में है और वे आज नामांकन नहीं कराते हैं, वे स्वतः नामांक...