पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड में नामांकन को लेकर प्रथम मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों के कुल 1100 सीटों पर नामांकन के लिए प्रथम कॉलेज आवंटन सूची जारी की गई है, जिसके आधार पर 15 जुलाई तक बीएड कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा। नामांकन को लेकर सीईटी बीएड 2025 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के तहत नामांकन के समय अभ्यार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी भेजकर सत्यापित किया जायेगा। -नामांकन से पूर्व आंशिक शुल्क ऑनलाईन माध्यम से भुगतान कर सीट सुनिश्चत करेंगें : -पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि सीईटी-बीएड-2025 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के द्वारा बिहा...