देवघर, अक्टूबर 30 -- सारठ। सारठ प्रखंड के छोटे से गांव बस्की से निकलकर प्रतीक पद्मेश उर्फ छोटू ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर परिवार व समाज का नाम रौशन किया। प्रतीक ने प्रारंभिक शिक्षा मधुपुर के एक निजी स्कूल से शुरू की। दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार वर्ष- 2024 की परीक्षा के रिजर्व 30 सफल अभ्यर्थियों की सूची मंगलवार को जारी हुई, जिसमें प्रतीक का भी नाम शामिल है। पिता- प्रो. युगल किशोर राय राज धनवार महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं, जबकि माता इंदुला देवी बस्की के सरकारी विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। प्रतीक को पढ़ाई की प्रेरणा परिवार से ही मिली है, दोनों बहने भी पढ़ाई में अव्वल रही हैं। बड़ी बहन नीट में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस कर र...