कुशीनगर, दिसम्बर 19 -- कुशीनगर। कप्तानगंज सुभाष नगर निवासी कक्षा 12 वीं के छात्र प्रथम ने प्रथम प्रयास में ही प्रतिष्ठित क्लैट परीक्षा क्वालीफाई करके अपने माता-पिता तथा परिवार का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया स्तर पर होने वाले क्लैट परीक्षा में प्रथम को 1299 रैंक प्राप्त हुआ है, जिससे उम्मीद है कि देश के अच्छे कॉलेज में उसका एडमिशन संभव होगा। प्रथम पढ़ाई लिखाई में बचपन से मेधावी रहा है तथा इस समय इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर में गुरु तेग बहादुर एकेडमी रतलाम मध्य प्रदेश में अध्यनरत है। दसवीं कक्षा उसने 94.20 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था। प्रथम की रुचि खेलकूद में भी रहती है तथा पिछले वर्ष उसने पश्चिम रेलवे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत शतरंज में प्रथम जबकि इंस्ट्रूमेंट कल्चरल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रथम के पिता...