नवादा, अगस्त 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गणेश चतुर्दशी को लेकर प्रतिमा के निर्माण में मूर्तिकार जुटे हैं। शहर के गोंदापुर और सदर प्रखंड के कादिरगंज सहित कई जगहों पर मूर्ति का निर्माण हो रहा है। एक से बढ़ कर एक मूर्तियों का ऑर्डर ले कर निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष भव्य तरीके से गणेश पूजनोत्सव की तैयारी चल रही है। विधि-विधान से पूजा-अर्चना को लेकर तमाम उत्साहपूर्ण हलचल जारी है। प्रथम पूज्यदेव भगवान गणेश का पूजनोत्सव बुधवार 27 अगस्त को होगा। पूजा समितियां अपनी तैयारियों को लगभग पूरी कर चुकी हैं। गणेश महोत्सव के सार्वजनिक आयोजनों को लेकर विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। पूजनोत्सव बेहद धूमधाम से होनी है। पूजा समितियों द्वारा भव्य पूजनोत्सव के क्रम में भव्य मूर्तियों की स्थापना की भी योजना है। इसको लेकर मूर्तिकारों में खासा उत्साह दे...