ललितपुर, नवम्बर 8 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग ललितपुर की ओर से राजकीय बालिका इण्टर कालेज ललितपुर में आयोजित जनपदस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 2025 में राजकीय पालीटेक्निक ललितपुर के सिविल अभियांत्रिकी अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं रितिक, शिवम् सिंह, महिमा, हेमा, प्रगति के स्मार्ट कार के माडल को प्रथम पुरुस्कार के लिए चुना गया। वहीं मेकेनिकल अभियांत्रिकी अन्तिम वर्ष के छात्र रामेश्वर के बनाए गये माडल आफिस रोबोट को द्वितीय तथा प्रथम वर्ष की छात्राओं अवनि दुबे के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...