हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडाल के समीप लॉटरी ड्रॉ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी निशिकांत सिन्हा एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार सह समाजसेवी बंशीधर रुखैयर शामिल हुए। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव,सचिव दीप नारायण निषाद सहित कोर कमेटी के सदस्य एवं कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। महासमिति के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पवन खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की पहचान केवल पूजा आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के हर वर्ग को जोड़ने और ...