खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को पद्मभूषण बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शसुशील कुमार मोदी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए। सर्व प्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने कहा कि है बिहार के विकास, पुनर्निर्माण एवं संगठन रणनीति निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा ही स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी। उनकी जीवन गाथा तथा बिहार के प्रति अमूल्य योगदान को याद करते हुए अनुकरणीय बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास पर अमिट छाप छोड़ी है। हम भूल नहीं सकते। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामानुज चौधरी, जिला महामंत्री नंदू शाह, जिला महामंत्री डॉ. ...