धनबाद, जुलाई 30 -- चासनाला/जोड़ापोखर हिटी। बीसीसीएल जियलगोरा को-ऑपरेटिव के सभागार और पाथरडीह कोल वाशरी में झारखंड के पूर्व नगर विकास मंत्री सह जनता मजदूर संघ (बच्चा) गुट के पूर्व महामंत्री बच्चा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। जियलगोरा में मुख्य अतिथि संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री मृणाल कांत सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बच्चा बाबू विकास पुरूष थे। उन्होंने ने मंत्री रहते झरिया का कायाकल्प कर दिया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि देने वालों में शाखा अध्यक्ष संजय तिवारी, अमरजीत यादव, भोला प्रशाद यादव, अनामिका, सिमी, सलोनी, राजनाथ राय, शंकर लोहार, अविनाश सिंह, कमलेश यादव, निर्मल पाण्डेय, दीपेन्द्र, रौशन कुमार आदि थे। वहीं पाथरडीह कोल वाशरी में जमसं के पाथरडीह अध्यक्ष सोमनाथ हजारी, मनोज कुमार राम...