बेगुसराय, मई 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दिवंगत भाकपा नेता प्रदीप राय की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौड़ा दो पंचायत के मुसहरी स्थित उनके आवास और भाकपा कार्यालय रामेश्वर भवन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मुसहरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदीप राय के जाने से मुसहरी के गरीब और असाहय लोग अभिभावक विहीन हो गए। मौके पर पूर्व उप मुखिया गिरीश कुमार राय ने कहा कि प्रदीप राय सभी लोगों को एक सूत्र में बांधकर रखते थे। प्रत्येक लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मौके पर एटक नेता जुलुम सिंह, जदयू के श्यामनंदन राय, रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...