प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के 200 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई जा रही परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली में 12591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 42187 परीक्षार्थी शामिल रहे। शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय की परीक्षा में 1100 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 963 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटरमीडिएट के व्यावसायिक विषय में 657 के सापेक्ष 628 परीक्षार्थी शामिल रहे और 29 ने परीक्षा छोड़ दी। यूपी बोर्ड की दूसरी पाली की परीक्षा में हाईस्कूल के कम्प्यूटर विषय में 1471 के सापेक्ष 1428 परीक्षार्थी शामिल रहे, जबकि 43 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में कुल न...