बलरामपुर, मार्च 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली में 1081 एवं द्वितीय पाली में 143 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी 67 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा आयोजित हो रही है। बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली हाई स्कूल चित्रकला में 18370 छात्रों में 17311 ने परीक्षा दी है, जबकि 1059 अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटर रेडियो ऑटोमोबाइल में 165 पंजीकृत छात्रों में 143 उपस्थित रहे, 22 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटर भूगोल विषय में 2636 के सापेक्ष 2493 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 143 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। जिले में 67 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा सीसीटीवी एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में कराई जा रही है। सीबीए...