भागलपुर, फरवरी 2 -- कहलगांव शहर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के साथ ही पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया। जाम होने की वजह से परीक्षार्थियों को केंद्र से वापस लौटने और परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एनएच 80 पर जाम के कारण शहर की सभी सहायक सड़क पर भी जाम का असर देखा गया। दिन में भारी वाहनों के प्रवेश की वजह से कहलगांव शहर में रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। मालूम हो कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र से करीब पांच हजार परीक्षार्थियों के आगमन और उतने ही अभिभावकों की संख्या होने की वजह से शहर में गतिविधि बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की तैनाती नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि प्रश...