पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर स्थित अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के पदाधिकारियों के चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रथम वार्ड पार्षद श्रीमती प्रमिला देवी ने शुभकामनाएं दी है। चुनाव में रुस्तम मंसूरी सदर, विकी कुरेशी नायब सदर, फिरोज कुरेशी सेक्रेटरी, खुर्शीद आलम खजांची और शाहबाज खान नायब सेक्रेटरी चुने गए। प्रमिला देवी ने कहा कि यह चुनाव समाज की एकता और उन्नति की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने पराजित प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है, इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं। पार्षद ने कहा कि शाहपुर की आवाम के हित में सभी को मिलजुलकर जनसेवा में सहयोग करना चाहिए ताकि क्ष...