फरीदाबाद, अक्टूबर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। किसान परिवार से आने वाले पन्हैड़ा खुर्द निवासी दृष्टि बाधित एथलीट प्रथम शर्मा ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इन्होंने ग्वालियर में आयोजित आयोजित 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम शर्मा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक और 100 मीटर दौड़ में एक रजत पदक जीतकर कुल तीन पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने उन्हें मिठाई खिलाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रथम शर्मा गढ़खेड़ा स्थित खेल विभाग द्वारा संचालित खेल नर्सरी में नियमित अभ्यास करते हैं। उनके पिता महेश चंद खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वह गांव के सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र हैं और यह उनका पहल...