बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। माता के जयकारों से देवालय गूंज उठे। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की गई। सोमवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित कर साधकों ने अनुष्ठान शुरू किया। नगर के साठा स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर, मामन रोड स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, श्री सिद्धेश्वर मंदिर, गंगा मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्धपीठ गंगेरुआ, श्री गायत्री संस्कार पीठ पन्नीनगर, श्री शनिदेव मंदिर, श्री महाकाली सिद्धपीठ देवीपुरा सहित सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा विधि विधान के साथ करत...