धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैंपस योगासन प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसंबर को दी लाइट हाउस रिसोर्ट में कराने का निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात दिसंबर तक है। झारखंड ओलंपिक संघ की ओर से योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड को मान्यता दिए जाने पर धनबाद जिला संघ ने झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक को धन्यवाद दिया। साथ ही साथ राज्य के पूर्व सचिव विपिन कुमार पांडेय, जिला संरक्षक कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय एवं अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने धनबाद जिला योगासन संघ के निर्णायकों को सम्मानित किया। संघ के सचिव कुणाल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता चार आयु ...