धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बलियापुर रोड स्थित द लाइट हाउस रिसॉर्ट में सात दिसंबर को धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैंपस योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के 10 विद्यालय व चार क्लब से 137 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अबतक हो चुका है। करीब 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चार आयु वर्ग के बालक-बालिका के लिए प्रतियोगिता होगी, जिसमें सात वर्ष, आठ वर्ष, नौ वर्ष और दस वर्ष के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में पिछले दिनों आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों, निर्णायकों व धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राज्य संघ के विपिन कुमार पांडेय, राष्ट्रीय निर्णायक...