शामली, मई 6 -- सोमवार को क्षेत्र के गांव कुरमाली स्थित वैदिक इंटर कालेज में प्रथम दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार जिलों की शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में शामली ने मेरठ को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जबर सिंह खैवाल ने बताया कि दो दिवसीय प्रथम दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली के ग्राउंड पर 4 व 5 मई को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार, ग्राम प्रधान विजेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाईनल मैच शामली और मेरठ की टीम के बीच हुआ। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। मेरठ की तरफ से हाईएस्ट स्कोर अनिल कुमार का 42 रन रहा। ...