भभुआ, अगस्त 2 -- जिले के सभी प्रखंडों, नगर परिषद एवं नगर पंचायत कार्यालय में लगे हैं शिविर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व सुधार के लिए शिविर में दे सकते हैं आवेदन (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश पर शुक्रवार को मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया गया। इसके बाद दावा-आपत्ति का आवेदन लेने व सुनवाई करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कैमूर के सभी प्रखंडों, नगर परिषद एवं नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाया गया। पहले दिन शनिवार को शिविर में दावा-आपत्ति के एक भी आवेदन नहीं मिले। यह संवाददाता शनिवार की दोपहर करीब 12:45 बजे भभुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचा। देखा कि दावा-आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। लेकिन, आवेदन देने के लिए एक भी व्यक्ति नहीं...