सीवान, सितम्बर 23 -- हसनपुरा। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। वहीं नवरात्र को लेकर नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों यथा उसरी हसनपुरा, गोला बाजार में काफी चहल कदमी बढ़ गयी है। पूजा समाग्री खरीदारी के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गयी। वहीं, सभी गांवों के मंदिरों में सुबह शाम श्रद्धालु दीप जलाकर पूजा अर्चना कर रहे है। वहीं नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों कि पूजा-अर्चना की जाती है। मां शैलपुत्री को सौभाग्य की देवी माना जाता है। मां पूजा से सुख समृद्धि और स्थिरता प्राप्त होती है। माता का जन्म हिमालय पर्वत में हुआ था। इसलिए उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...