धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया, प्रतिनिधि। बीसीसीएल एवं डीजीएमएस की ओर से 58वीं दो दिवसीय खान बचाओ प्रतियोगिता गुरुवार को माइंस रेस्क्यू स्टेशन बस्ताकोला में आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक डॉ. सागेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान और कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में बीसीसीएल की दस, टाटा व सेल की एक-एक टीमें शामिल हुईं। इस अवसर पर सभी टीम के सदस्यों ने एक-एक कर शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। माइंस रेस्क्यू रिकवरी के लिए बस्ताकोला चांदमारी कोलियरी में भूमिगत खदान में टीम के सदस्यों ने किसी भी खतरे में फंसे खदान के अंदर कर्मी को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकालने का डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने डेमो एवं रेस्क्यू रिकवरी प्रदर्शन कि...