प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। केंद्र सरकार ने रविवार को देश के टॉप तीन स्वच्छ शहरों की घोषणा कर दी है। इन शहरों में प्रयागराज का नाम नहीं है। फिर भी उम्मीद है कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण की तुलना में इस बार प्रयागराज की रैंकिंग में बड़ा सुधार होगा। केंद्रीय मिशन निदेशक और संयुक्त सचिव स्वच्छ भारत मिशन रूपा मिश्रा ने इस संबंध में नगर विकास विभाग को पत्र भेजा है। केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक विशेष कैटेगरी में प्रयागराज और गोरखपुर को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रयागराज में इस साल महाकुंभ का आयोजन हुआ था और इसमें करीब 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर बेहतर सफाई व्यवस्था की गई, जिसकी देश ही नहीं, दुनिया में सराहना की गई। आगरा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नोएडा को तीन...