जामताड़ा, अक्टूबर 16 -- प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार को दी गई भावपूर्ण विदाई जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ,जामताड़ा के सभागार में बुधवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के स्थानांतरण पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। मौके पर प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के न्यायिक कार्यकाल एवं उनके अनुकरणीय जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हें भावी सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण, कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राजेश कुमार, तृतीय जिला जज अजय कुम...