लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ की देखरेख में प्रथम जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23 और 24 मई को आयोजित की जाएगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थित यूपीटीटीए के टेबल टेनिस काम्पलेक्स में आयोजित होने वाले प्रतियोगिाता के सभी वर्गों में बालक और बालिका प्रतिभागी जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। पुरुष और महिला के साथ ही यूथ (19 वर्ष से कम), जूनियर (17 वर्ष से कम), सब जूनियर (15 वर्ष से कम), कैडेट (13 वर्ष से कम) और होप्स (11 वर्ष से कम) वर्ग में मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो आगामी रैंकिंग एवं स्टेट टेबल टैनिस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां लखनऊ टेबल टेनिस संघ के सचिव एनके लाहिड़ी, मुख्य निर्णायक अमित सिंह को भेज सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...