भभुआ, अक्टूबर 22 -- कांग्रेस के टिकट पर रामचंद्र राय बने थे विधायक, दूसरे चुनाव में पगड़िया बाबा ने दर्ज की थी जीत रामगढ़ में अब तक हुए 19 चुनावों में 7 बार तीन हजार मतों से कम का रहा है जीत-हार का अंतर (पेज चार) रामगढ़, एक संवाददाता। रामगढ़ के सियासी अखाड़े में कांटे की टक्कर पहले चुनाव से ही शुरू है। अब तक हुए 19 चुनावों में 7 बार जीत-हार का अंतर 3 हजार मतों के अंदर में रहा है। पहले विधानसभा में चुनाव में भी रामचंद्र राय और दशरथ तिवारी के बीच घमासान हुआ था। तब 1808 मतों से आईएनसी के टिकट पर चुनाव लड़े रामचंद्र राय ने जीत दर्ज की थी। इन्हें 8784 मत मिले थे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोशलिस्ट पार्टी के दशरथ तिवारी को 6976 मत मिले थे। पहले चुनाव में रामगढ़ विधानसभा में 73638 मतदाताओं में से 36846 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल 10 प्रत्याशी चु...