आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की प्रतिभाओं के निखारने के लिए प्रथम चरण में जिले के 303 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी। डिजिटल लाइब्रेरी में ई बुक्स के साथ आडियो-वीडियो लेक्चर, डिजिटल केंटेंट भी रहेंगा। प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी पर चार-चार लाख रुपये खर्च होंगे। डिजिटल लाइब्रेरी की देख-रेख ग्राम प्रधान और सचिव करेंगे। योगी सरकार ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को आधुनिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का निर्देश दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को आधुनिक शिक्षा संसाधन और डिजिटल युग के अनरूप शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करना है। ग्रामीण छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें गुणवत्ता वाली अध्ययन...