मुंगेर, नवम्बर 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव छठ पर्व के बाद कराने से ना सिर्फ प्रथम चरण का वोट प्रतिशत बढ़ा, बल्कि दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से आए प्रवासी में भी मतदान का उत्सुकता बनी रही। अब प्रथम चरण मतदान के बाद काम पर लौटने लगे हैं। जिनका कंफर्म टिकट है, उनकी तो बल्ले बल्ले हैं, लेकिन जिनका वेटिंग है अब वो भी अपने शहर व गांव में रुकने को तैयार नहीं है। लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनों की कोच ऐसे ही प्रवासियों से खचाखच भरी हुई है। शुक्रवार को भागलपुर आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन की प्रत्येक कोच में ठसाठस भीड़ देखी गयी। लोग वेटिंग टिकट पर ही जैसे तैसे बैठ व खड़े होकर दिल्ली रवाना हो गए। स्टेशन व ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ नियंत्रण करने को लेकर एएससी ने संभाली कमान शुक्रवार को विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल, सुपर एक्स...