टिहरी, जुलाई 23 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत के पांच विकासखण्ड में जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर में 24 जुलाई को प्रथम चरण के मतदान के लिए 779 पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्यशुरू कर दिया गया है। जबकि दूरस्थ क्षेत्रों की 9 पोलिंग पार्टियों को बीते दिवस ही रवाना किया जा चुका है। जिला निर्वाचन विभाग के जनपद में पहले चरण में पांच विकासखंडों में 779 पोलिंग पार्टियों मतदान कामों का संपादन करेंगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल सम्पादन को सभी पोलिंग पार्टियों को पुनः वाट्स ग्रुप के माध्यम से ब्रीफ किया गया, कि मतदान सामग्री लेते समय सबसे पहले मतदान टीम आपस में संपर्क कर मतदान केन्द्र का नाम और नम्बर लिख लें, याद कर लें। अपने मतदान केन्द्र व बूथ वाली समस्त मतदान सामग्री ल...