समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- पूसा। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरूवार शाम संपन्न हो गया। इस चरण में शामिल प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। जिसका फैसला अब 14 नवम्बर को होगा। मतदान खत्म होते ही कयासों का दौड़ शुरू हो गया है। दिन भर में मतदाताओं के बदलते मन-मिजाज की चर्चा की गई। कौन किस पाले से बदलकर दूसरे में चला गया। एैसा मंथन लगातार जारी रहा। इस क्रम में प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं से वोटिंग के संबंध में पूछताछ करने में जुटे हैं। कितना वोट पड़ा और कितना मत अपना होगा। एैसे सवालों के जवाब के लिए प्रत्याशी के निकटस्थ अपने बूथ प्रबंधकों व समर्थकों से पूछताछ करने में जुटे हैं। आंकड़ों के इस खेल में कौन सी जाति, किस ओर पलटी। गठबंधनों का लाभ कितना मिला। इन बातों की भी लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। सबसे अधिक निगाहें प्रत्याशियों को मह...