मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी, हिप्र। प्रथम चरण के चुनाव के बाद जिले में वाहनों की धड़पकड़ में तेजी लायी जायेगी। अब तक 470 वाहनों को विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कर ली गयी है। जिले के 12 विधान सभा में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को 5 हजार 6 सौ 24 गाड़ियों की जरुरत है। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से 7964 वाहन मालिकों को नोटिस दी गयी है। डीटीओ निवेदिता कुमारी ने बताया कि जिले के बारह विधान क्षेत्रों के लिये कुछ वाहनों को जब्त किया गया है। व्यापक रुप से वाहन जब्ती का अभियान प्रथम चरण के चुनाव के बाद चलाया जायेगा। गठित वाहन कोषांग को इसका निर्देश दिया गया। अर्द्धसैनिक बल, पोलिंग, इवीएम, सेक्टर ऑफिसर, भीएसटी, एफएसटी, एसएसटी, पुलिस बल, ऑब्जर्भर व एस्कॉर्ट सहित अन्य सेलों के लिए वाहनों की जरुरत पड़ती है। साथ ही इसमें रिजर्व में भी दस प्रतिशत गाड़...