वाराणसी, जुलाई 14 -- रामनगर (वाराणसी), संवाददाता। विश्वप्रसिद्ध रामलीला का प्रथम गणेश पूजन सोमवार को हुआ। इसके साथ रामलीला के पंचस्वरूपों का विधिवित प्रशिक्षण आरंभ हो गया। इस वर्ष रामलीला में प्रभु श्रीराम, भरत और लक्ष्मण के स्वरूप में उन्हीं बालकों के दर्शन होंगे जिनके पिछले वर्ष हुए थे। इस वर्ष माता सीता और शत्रुध्न की भूमिका के लिए ही नए बालकों का चयन किया गया है। लीला 6 सितंबर से शुरू होगी। कल तक जो बालक अथर्व, श्रीकांत द्विवेदी, प्रत्यक्ष दवे, सूरज और ओम आदि के नाम से नही बुलाए जाएंगे। बल्कि रामलीला पूर्ण होने तक रामजी, सीताजी, भरतजी, लक्ष्मणजी, शत्रुध्नजी के नाम से पुकारे जाएंगे। अगले लगभग तीन महीने ये पंच स्वरूप परिवार से दूर रामलीला व्यास के सानिध्य में रहेंगे। बलुआ घाट स्थित धर्मशाला में संवादों को कंठस्थ करने के साथ भाव भागिमा क...