अररिया, जनवरी 31 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोशी प्रादेशिक क्रिकेट संघ और नेपाल क्रिकेट फाउंडेशन के आयोजन में विराटनगर के मेरिलेवन ज्वाला क्रिकेट मैदान पर आयोजित प्रथम कोशी एलीट कप क्रिकेट प्रतियोगिता में झापा जीत हासिल करते हुए फाइनल में पहुंच गया है। शुक्रवार को हुए अंतिम लीग मुकाबले में मोरंग ने सुनसरी को चार विकेट से हराकर झापा समूह उपविजेता के रूप में फाइनल में प्रवेश कर गया। झापा ने खेले गए दो मैच में एक में जीत और एक में हार के साथ दो अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सुनसरी ने खेले गए दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता से बाहर हो गया। मोरंग ने झापा और सुनसरी दोनों को हराकर चार अंकों के साथ पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुन...