लोहरदगा, मई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर लोहरदगा में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन बीईईओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुआ। एकल एवं युगल मैच सीएम एसओई नदिया हिंदू हाई स्कूल लोहरदगा के हाल में खेले गए। अंडर 17 वर्ग में प्लस टू चुन्नीलाल स्कूल की छात्रा ने प्रखंड स्तर में अपना स्थान बनाया खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि खेल व्यक्तित्व को भी निखारता है। कैरियर बनाता है। बीपीओ मंजू कुमारी ने कहा कि इंडोर गेम में ध्यान केंद्रित कर खेलना चाहिए। शिक्षक शैलेंद्र सुमन ने कहा कि खेल के बिना जीवन अधूरा है। खेल से शारीरिक के साथ मानसिक शक्ति में भी वृद्धि होती है। स्कूल के प्रिंसिपल निश्छल मिंज,...