टिहरी, अगस्त 10 -- प्रथम केदार बेलेश्वर धाम में आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण, श्रीमद देवी भागवत और स्कंध महापुराण का समापन देव डोलियों, निशानों की झांकियों एवं यज्ञ-हवन के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में मंदिर समिति एवं स्थानीय जनता के सहयोग से सात गांवों-सेंदुल, सिल्यारा, कैमरा, सरंसगांव, गनगर, चमोलगांव तथा श्रीकोट-के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया था। तीनों पुराणों की कथा का आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर सभी डोलियों और निशानों को लेकर बालगंगा नदी में पवित्र स्नान कराया गया। व्यास पीठ से तीनों आचार्यों द्वारा श्रद्धापूर्वक कथा वाचन किया गया, जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रवण कर व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन पर यज्ञ आहुति के साथ देवी-देवताओं के अवतरण का दिव्य दृश्य उपस्थित जनों ने अनुभव किया। कहा गया कि देव...