बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। बिहार लघु उद्यमी योजना के 407 लाभार्थी प्रथम किस्त की राशि से वंचित हो सकते हैं। इन लाभार्थियों ने बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद अभी तक जिला उद्योग केंद्र में आकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। उद्योग विभाग के द्वारा इन लाभार्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है। नियम के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए वैसे चयन किए गए सभी लाभार्थी को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को ही प्रथम किस्त की 50,000 की राशि प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया की बिहार लघु उद्यमी योजना 2024- 25 के तहत 2436 लाभुकों का उद्योग विभाग की ओर से चयन किया गया है । इनमें से 2029 लाभुकों ने अभी तक जिला उद्योग केंद्र में आकर तीन द...