गया, नवम्बर 7 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार की शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया पहुंचे। राज्यपाल शनिवार को बोधगया में आयोजित होने वाले प्रथम एशियन कांग्रेस एवं 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन ऑफ कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स में शामिल होंगे। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) द्वारा आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. विजय जैन करेंगे। सम्मेलन में देश-विदेश से आए प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल स्वास्थ्य, सामुदायिक चिकित्सा और स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में नये आयाम स्थापित करना है। सम्मेलन में विशेषज्ञ बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे। इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकरबोधगया निरीक्षण भवन और आसपास के क्षेत...