आगरा, अप्रैल 12 -- प्रथम आमंत्रण ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 13-14 अप्रैल को होगी। हिलमैन पब्लिक स्कूल, पश्चिमपुरी में होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन जिला ताइक्वांडो संघ व एपरॉन ताइक्वांडो संघ मुंबई (महाराष्ट्र) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-14 एवं 17 बालक-बालिका वर्ग (क्योरुगी/पूमसे) में खोली जाएगी। संघ के सचिव व इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता ईएसएस, एलईडी स्क्रीन के साथ आयोजित की जाएगी। शुभारंभ रविवार दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि मोहर सिंह करेंगे। खिलाड़ियों का वजन प्रातः 8 बजे से लिया जाएगा। पहले दिन के मुकाबले दोपहर 12.30 से रात्रि 8 बजे तक खेले जाएंगे। एपरॉन ताइक्वांडो संघ मुंबई के अध्यक्ष रौनक टोडरवाल और सचिव अभिषेक शर्मा ने...